नई दिल्ली : 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। अगले महंगाई भत्ते वृद्धि पर अपडेट आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जुलाई में एक बार फिर महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है, हालांकि कितनी होगी यह AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों के जारी होने के बाद पता चलेगा। फिलहाल जनवरी के आंकड़े जारी हो चुके है और अंक 132.8 पर पहुंच गया है और आज 31 मार्च शाम को फरवरी के अंक जारी होने है, अगर फरवरी के अंकों में भी वृद्धि होती है तो करीब 3 से 4% फिर डीए बढ़ना तय है।हालांकि अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
जुलाई में हो सकती है डीए में फिर वृद्धि
दरअसल, साल में 2 बार जनवरी और जुलाई में केन्द्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ता है, इसकी गणना हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर की जाती है। लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी जनवरी के आंकड़ों में 0.5 प्वाइंट की वृद्धि के साथ इंडेक्स का नंबर 132.8 पर पहुंच गया है, ऐसे में जुलाई में 3 से 4 फीसदी फिर डीए बढ़ने के संकेत है। यह साल की दूसरी बढ़ोतरी होगी। हालांकि फरवरी से लेकर जून के तक के आंकड़े आना बाकी है, इसके बाद तय होगा कि जुलाई 2023 में कर्मचारियों-पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी।
45 से 46 फीसदी तक हो सकता है डीए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर जनवरी से जुलाई तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों में बड़ा इजाफा होता है तो यह 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने पर कुल डीए 45 प्रतिशत और 4 फीसदी पर कुल महंगाई भत्ता 46 फीसदी हो सकता है।इसे जुलाई 2023 से लागू किया जा सकता है। नए डीए का ऐलान रक्षाबंधन के आसापास किया जा सकता है, हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि कितना डीए बढ़ेगा और कब इसका ऐलान किया जाएगा।वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है जो 1 जनवरी से 1 जून 2023 तक लागू रहेगा। इसका लाभ 48 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों को मिल रहा है।