भोपाल : कर्मचारी शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए मानदेय राशि का आवंटन कर दिया गया है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा कर्मचारी शिक्षकों के मानदेय राशि जारी की गई है। जल्द उनके लंबित बकाया वेतन और एरियर का भुगतान किया जाएगा। वही उनके खाते में 20 से 25 हजार रुपए देखने को मिलेंगे।
88 विकास खंड में अतिथि शिक्षकों के मानदेय के भुगतान के लिए राशि आवंटन
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कुल 88 विकास खंड से संचालित सरकारी स्कूल में अतिथि शिक्षकों के मानदेय के भुगतान के लिए राशि का आवंटन किया गया है। इसके लिए 9 मार्च को आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश के तहत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में आमंत्रित अतिथि शिक्षक की मानदेय भुगतान के लिए नियम अनुसार राशि आवंटित की गई है।
अतिथि शिक्षक के लंबित भुगतान के आदेश
सभी जिलों के लिए राशि का आवंटन किया गया है। 88 ब्लॉक के अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान के लिए 31 करोड़ 92 लाख 42 हजार 320 का राशि आवंटन किया गया है। लोक शिक्षण अपर संचालक ने आवंटन आदेश 9 मार्च 2023 को जारी किया गया। जिसमें निर्देशित किया गया कि अतिथि शिक्षक के लंबित भुगतान किए जाएं। इस आवंटन आदेश में फरवरी 2023 तक के मानदेय भुगतान के आदेश दिए गए हैं।
अशोकनगर में 82 लाख रुपए जारी किए गए हैं। वही भिंड में 1 करोड़ 50 लाख रुपए जारी किए गए हैं। छतरपुर के कई ब्लॉक के लिए भी राशि का आवंटन किया गया है। 88 ब्लॉक में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को बकाए मानदेय सहित उनके फरवरी के वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाना है, वही राशि भुगतान के साथ ही इसके प्रति विभाग को उपलब्ध करानी आवश्यक होगी।
निर्देश जारी
जारी आदेश में कहा गया है कि उपरोक्त बजट का आवंटन डीडीओ कोड के उपलब्ध जारी कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त अतिथि शिक्षकों के लंबित मानदेय का भुगतान भी योजना क्रमांक के विभिन्न सेगमेंट कोर्ट की उपलब्धि राशि के आहरण करने की स्वीकृति भी प्रदान की गई है। आवंटित राशि अतिथि शिक्षकों के फरवरी 2023 तक के मानदेय हेतु जारी की गई है। समस्त आहरण संवितरण अधिकारी को यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि अतिथि शिक्षक के फरवरी माह के बकाए का भुगतान किया जाए। भुगतान लंबित होने की स्थिति में हरण संवितरण अधिकारी उत्तरदायी होंगे।