भोपाल : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल आगामी अप्रैल महीने से उन्हें बड़ा तोहफा मिलने वाला है। एक तरफ जहां कई कर्मचारी नियमित होंगे। वही कुछ कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की गई है। इतना ही नहीं अन्य कर्मचारियों का बीमा कराने की भी तैयारी की जा रही है।
मौजूदा मासिक मानदेय में 3000 रुपए की वृद्धि
दरअसल मध्य प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि प्राथमिक वनोपज समिति प्रबंधक को आगामी अप्रैल महीने से मौजूदा मासिक मानदेय में 3000 रुपए की वृद्धि की जाएगी। वही उनके मानदेय को 10000 रुपए से बढ़ाकर 13000 रुपए किया जाएगा।
कुपोषित बच्चे को मिलेगा लाभ, सरकार की नई तैयारी
इतना ही नहीं तेंदूपत्ता संग्राहक के बच्चों को कुपोषण दूर करने के लिए वन विभाग द्वारा महुआ का चवनप्राश तैयार किया जाएगा। कुपोषित बच्चे को प्रतिदिन 10 ग्राम शहद और 15 ग्राम चावल पास उपलब्ध कराए जाने की भी तैयारी की जा रही है।
इसके अलावा तेंदूपत्ता तोड़ने वाले संग्रहको के कुपोषित बच्चे, जो आंगनबाड़ी में पढ़ते हैं। उन्हें छह छह महीने की राशि और खाद्यान्न उपलब्ध कराकर उनके जीवन को खुशहाल बनाने का प्रयास भी सरकार द्वारा किया जा रहा है।
6 लाख रुपए की सहायता
कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए वन मंत्री ने कहा कि प्राथमिक वनोपज समिति प्रबंधक को अप्रैल महीने से मासिक मानदेय में ₹3000 की वृद्धि की जाएगी। इसके साथ ही तेंदूपत्ता प्रबंधकों की मृत्यु होने पर विभाग द्वारा उनके परिजन को 6 लाख रुपए की सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कर्मचारियों को किया जाएगा नियमित
बता दें कि इससे पहले वन मंत्री द्वारा बड़ी घोषणा की गई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। वन मंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि 1 अप्रैल से जितने भी चतुर्थ श्रेणी के अस्थाई कर्मचारी हैं उन्हें नियमित किया जाएगा इसके साथ ही उनके वेतन में 3 हजार रुपए की वृद्धि भी की जाएगी।