भोपाल : राज्य के अधिकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल तबादले पर लगा प्रतिबंध गुरुवार से हट जाएगा। प्रतिबंध हटने के साथ ही आईएएस सहित अन्य कर्मचारियों के तबादले हो सकेंगे। साथ ही गुरुवार को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ ही सरकार को तबादले के लिए निर्वाचन आयोग की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी।

मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य के लिए तबादले पर प्रतिबंध
मध्य प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य के लिए अधिकारी कर्मचारियों के तबादले पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस अवधि के दौरान केवल निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर को उनके पद से हटाया गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद विभाग ने प्रस्ताव बनाकर निर्वाचन पदाधिकारी के माध्यम से भारतीय निर्वाचन आयोग को भेजा था। वही अनुमति मिलने के बाद तबादला आदेश जारी किए गए थे।
इस मामले में निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के साथ ही निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी के तबादले किए जा सकेंगे। इसके लिए सरकार को आयोग से अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी।