मुरैना मामले मे जागी सरकार, जांच के दिये आदेश…

भोपाल : मुरैना में 8 साल के बच्चे की गोद में अपने छोटे भाई का शव होने की घटना पर सरकार ने जिला पंचायत सीईओ को आज शाम तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सिविल सर्जन को शो-कॉज का नोटिस दिया गया है और सरकार ने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है। इसी के साथ पीड़ित परिवार को सरकार ने आवश्यक आर्थिक सहायता भी दी है।

गृहमंत्री ने कहा कि बच्चा जब इलाज के लिए लाया गया था तब वो गंभीर स्थिति में था और भाई की गोद में उसका शव होना एक दुखद घटना है। सरकार ने इस ओर गंभीरता से कदम उठाते हुए रेडक्रास से और संबल योजना से राशि दी गई है साथ ही संकटा राशि भी दी गई है। बता दें कि शनिवार को अंबाह के बड़फरा गांव निवासी पूजाराम जाटव के दो साल के बेटे राजा की मुरैना में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस समय पूजाराम के साथ उसका आठ साल का बेटा गुलशन भी था। छोटे बेटे की मौत के बाद जब कोई एंबुलेंस या अन्य वाहन नहीं मिला तो पूजाराम अन्य इंतजाम करने निकल गया। इस दौरान आठ साल का गुलशन अपने छोटे भाई का शव लिए बैठा रहा। ये तस्वीर का वायरल हुई और इसपर विवाद भी उठा। अब सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply