भोपाल : मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर एम्स हॉस्पिटल रखा गया है। बता दें कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल को जांच के दौरान लंग्स में इन्फेक्शन और सांस लेने में समस्या रही थी, जिसके चलते उनका इलाज भवन में ही जारी था। लेकिन, जब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
राज्यपाल मंगू भाई पटेल का कोरोना टेस्ट किया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल, उनको ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद शनिवार रात नौ बजे भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एडमिट कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक राज्यपाल को तीन दिन से खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। एम्स प्रबंधन ने बताया कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। ऑक्सीजन लेवल 96% रखने के लिए उन्हें प्रति मिनट ऑक्सीजन दी जा रही है। उनकी कोरोना जांच भी की गई थी। आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।