वोटिंग से पहले गुजरात में वायरल हुआ गारंटी कार्ड, आप ने बीजेपी पर किया प्रहार, कही ये बात…

अहमदाबाद: गुजरात चुनावों के पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब दुष्प्रचार का क्रम शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के गारंटी कार्ड के नाम पर पंपलेट के वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने फर्जी गारंटी पंपलेट वायरल होने पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। आप ने बीजेपी पर गारंटी का नाम देकर फर्जी पंपलेट वायरल करने का आरोप लगाया है।


यह पंपलेट दिल्ली एमसीडी चुनावों से जुड़ा हुआ है, इस पंपलेट में मुस्लिमों के कल्याण से जुड़ी सात गारंटी को गिनाया गया है। इस पंपलेट में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को फोटो भी लगी है। आप आदमी पार्टी इसके वायरल होने के बाद खंडन में जुटी है। पार्टी ने अपने तमाम आधिकारिक हैंडल से पोस्ट करके इस फेक पंपलेट करार दिया है। गुजरात में वायरल हुए पंपलेट में मौलवी को हर एक महीने 10 हजार रुपये वेतन देने के साथ-साथ हर एक मस्जिद को सालाना 2 लाख रुपये देने की गारंटी शामिल हैं। इसके बाद मदरसों को आर्थिक सहायता और हज यात्रियों को सब्सिडी की गारंटी के साथ अल्पसंख्यक इलाकों में बिना स्वीकृति के निर्माण काम की मंजरी जैसे वादे शामिल हैं। आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पंपलेट को फर्जी करार दिया है। आप ने कहा है कि बीजेपी के झूठ से सावधान रहिए।

बीजेपी को मिली थीं 99 सीटें
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी ने सभी सीटों पर कैंडिडेट उतारे थे। वहीं कांग्रेस ने 177 सीटों पर चुनाव लड़कर 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके अलावा बीटीपी यानी भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2, एनसीपी को एक और निर्दलीय को 3 सीटों पर कामयाबी मिली थी। बीजेपी ने 49.05 प्रतिशत, जबकि कांग्रेस ने 41.44 प्रतिशत वोट हासिल किए थे।

Leave a Reply