अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। आज 14 जिलों की 93 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अहमदाबाद में अपना वोट डाला। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी मतदान किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को बधाई दी और गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के चुनावों में मतदान के लिए देश की जनता को भी शुक्रिया कहा।
दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी
आज अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर,, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर सहित 14 जिलों के लिए मतदान हो रहा है। इससे पहले 1 दिसंबर को प्रथम चरण में 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़े थे। गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है और संविधान के अनुसार उससे पहले नई विधानसभा का गठन होना जरुरी है। सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 92 सीटें चाहिए। चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे लेकिन आज शाम को टीवी चैनल्स के एग्जिट पोल के नतीजे आ जाएंगे।
चुनाव आयोग की मतदाता सूची में इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 4 करोड़ 91 लाख 17 हजार 308 लोग शामिल हैं। इनमें युवा मतदाताओं की संख्या अधिक है। गुजरात चुनाव के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी मतदाताओं से मतदान की अपील की है। उन्होने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘चुनाव, लोकतंत्र का महान पर्व है और इसमें हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। आज गुजरात विधानसभा चुनाव के मतदान का दूसरा चरण है। आप सभी मतदाता भाई-बहनों से आग्रह है कि गुजरात की प्रगति एवं उन्नति के लिए अपना अमूल्य मत अवश्य दीजिये।’ बता दें कि सीएम शिवराज के साथ मध्यप्रदेश के कई दिग्गज नेता गुजरात चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे।