ग्वालियर : जेल भरो आंदोलन में शामिल होने आ रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद और सपा विधायक अतुल प्रधान को मुरैना पुलिस ने रोका…

मुरैना : भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद, राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के अध्यक्ष रविन्द्र भाटी, समाजवादी पार्टी के सांसद अतुल प्रधान सहित अन्य कई नेताओं को मुरैना पुलिस ने सरायछोला थाना क्षेत्र के अल्लाबेली चौकी पर बने चेकिंग पॉइंट पर रोक लिया है, ये सभी ग्वालियर में आयोजित जेल भरो आंदोलन में शामिल होने आ रहे थे,

इन लोगों को हिरासत में लिए जाने के बाद ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल इनसे बात करने वहां पहुँच गए हैं और उन्हें ग्वालियर नहीं आने की समझाइश दे रहे हैं लेकिन खबर है कि ये सभी नेता ग्वालियर आने की जिद पर अड़े है…

धारा 144 तोड़नी पड़ेगी तो तोड़ेंगे लेकिन वापस नहीं जायेंगे : चन्द्रशेखर आजाद 

चन्द्रशेखर आजाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुर्जर आंदोलन के दौरान जिस तरह से ग्वालियर पुलिस ने निर्देश लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये उन्हें जेल में भेजा हम उनके परिवारों से मिलने आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि धारा 144 हो या धारा 188 हो ये जनता के लिए ही है , जरूरत पड़ी तो हमें इसे तोड़ने में भी कोई हर्ज नहीं है , उन्होंने कहा कि हमने ग्वालियर जिला प्रशासन से स्पष्ट कह दिया है कि हम निर्दोष पीड़ित लोगों के परिवारों से मिले बिना यहाँ से जायेंगे नहीं , अभी बातचीत जारी है … 

Leave a Reply