ग्वालियर : ग्राम कुलैथ के सरपंच की राष्ट्रीय सरपंच संघ ने जिला अध्यक्ष नियुक्त किया…

ग्वालियर :  राष्ट्रीय सरपंच संघ मध्य प्रदेश ने ग्वालियर जिले के सरपंच मनोज सिंह (दीपू ) को ग्वालियर जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया है, संघ के प्रदेश अध्यक्ष निर्भय सिंह यादव और प्रदेश महा सचिव राजवीर सिंह तोमर के अनुमोदन और हस्ताक्षर से जारी आदेश में इस बात की घोषणा की गई है।

गौरतलब है कि मनोज सिंह (दीपू) ग्वालियर जिले के घाटीगांव (बरई) विकास खंड के ग्राम कुलैथ के सरपंच हैं, वरिष्ठ  पदाधिकारियों ने नियुक्ति की घोषणा करते हुए लिखा कि हम आशा करते हैं कि गाँधी जी ग्राम स्वराज और पंचायती राज के सपने को पूरा करने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

खास बात ये है कि मनोज सिंह (दीपू) उस ग्राम कुलैथ से सरपंच हैं जहाँ भगवन जगन्नाथ का प्रसिद्द मंदिर है, जगन्नाथ पुरी के अलावा कुलैथ में भी भगवान जगन्नाथ का पूरा आशीर्वाद मिलता है जो लोग पुरी दर्शन करने नहीं जाते वे कुलैथ आते हैं और भगवान जगन्नाथ के दर्शन करते हैं, यहाँ हर सोमवार को मेला भरता है और भगवान् के भात (चावल) के भोग के लिए लाया गया घट (घड़ा) चमत्कारिक रूप में समान चार भागों में बट जाता है, ये क्रम बरसों से जारी है।

राष्ट्रीय सरपंच संघ (मप्र ) में जिला अध्यक्ष की अपनी नियुक्ति पर सरपंच मनोज सिंह (दीपू) ने संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार माना है और कहा है कि भगवन जगन्नाथ के आशीर्वाद से वे अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएंगे है और सरपंचों की बेहतरी के काम करेंगे।

Leave a Reply