कोरोना मरीजों की संख्या रोजाना कम होने से ग्वालियर मेला लगने की उम्मीद जागी, मार्च में लग सकता है ग्वालियर व्यापार मेला…

ग्वालियर. पिछले कुछ दिनों से रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखने में आई है. जिसके चलते ग्वालियर में आयोजित होने वाले व्यापार मेले को लेकर हलचल बढ़ गई है. मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन पहले से ही मेले का आयोजन मार्च के महीने में करने के पक्ष में था. अब ऐसा ही होता दिखाई पड़ रहा है. जानकारों की मानें तो फरवरी के दूसरे हफ्ते तक ग्वालियर सहित प्रदेश भर में कोरोनावायरस पर काबू पा लिया जाएगा.

मुख्य बात यह है भी है की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस मामले में अपनी नजर बनाए हुए हैं.