भोपाल : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में में थाना प्रभारी को फोन पर धमकाने का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने जल संसाधन मंत्री का बेटा बनकर थाना प्रभारी को पकड़े गए अपराधी को छुड़वाने के लिए फोन लगाकर धमकी दे दे डाली। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और माफी मंगवाई और जेल में बंद कर दिया।
दरअसल यह घटना इंदौर के विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के साथ हुई है। जानकारी मिली है कि रविवार देर शाम उनके पास एक फोन आया जिसमें कहा गया कि मैं मंत्री का बेटा बोल रहा हूं, जिसे पकड़ा है उसे छोड़ दो। लेकिन थाना प्रभारी की चतुराई से फर्जी मंत्री पुत्र अब सलाखों के पीछे है।
इस घटनाक्रम को लेकर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि, फोन पर खुद को मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का बेटा बताते हुए वह कह रहा था कि मैं चिंटू बोल रहा हूं और मेरी 100 डायल वाले से बात करवाओ। वह जिस अपराधी को पकड़कर ला रहे हैं उसे छुड़वाओ। लेकिन उसके बात करने के अंदाज से शंका जाहिर हुई। जिसके बाद जब नंबर ट्रेस किया गया तो गोविंद पोरवाल नाम के व्यक्ति का नंबर पाया गया। जोकि खुड़ेल क्षेत्र का रहना वाला है।
वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि उसे जब पकड़ा गया तो वह नशे की हालत में था। जिसके बाद उससे पूछताछ की गई तो पहले तो वह फोन लगाने की बात से इंकार करता रहा था। लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ की गई तो हाथ पैर जोड़ने लगा और माफी मांगते हुए बताया कि उसके दोस्त को छुड़वाने के लिए उसने मंत्री का फर्जी बेटा बनकर फोन पर धमकी दी थी।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मंत्री का फर्जी बेटा बंनकर कॉल करने के मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उसने मंत्री पुत्र बनकर लोगो को धमकाते हुए किसी और घटना को तो अंजाम नहीं दिया है। पकड़ा गया आरोपी गोविंद छोटी मोटी मजदूरी का काम करता है।