हीरो मोटोकॉर्प की मुश्किल बढ़ी, ईडी के बाद अब एक और एजेंसी पड़ी पीछे, जानिए क्या है मामला…

नई दिल्ली : दोपहिया वाहन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के खिलाफ एक और मामले में जांच चल रही है। यह मामला 90 करोड़ रुपये के फर्जी खर्च से जुड़ा है। आरोप है कि इस पर हीरो मोटोकॉर्प ने टैक्स क्रेडिट लिया था। सूत्रों के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प के वेंडर सॉल्ट एक्सपीरियंसेज ने 90 करोड़ रुपये का फर्जी खर्च दिखाया और हीरो मोटोकॉर्प ने इस पर टैक्स क्रेडिट लिया। कंपनी पर करीब 16 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का संदेह है। सूत्रों के मुताबिक यह जांच डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स इंटेलीजेंस (DGGI) कर रहा है और दूसरी एजेंसियों की भी इस पर नजर है।

इस बारे में हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि कंपनी इस बारे में जल्दी ही एक बयान जारी करेगी। इस बारे में सॉल्ट से संपर्क नहीं हो पाया। DGGI फाइनेंस मिनिस्ट्री के तहत आता है। इस बारे में फाइनेंस मिनिस्ट्री ने भी ईमेल का जवाब नहीं दिया। पिछले हफ्ते ईडी ने एक अन्य मामले में हीरो मोटोकॉर्प और उसके एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पवन कांत मुंजाल के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने 30 लाख रुपये की एसेट को सीज किया था। यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। एक सूत्र ने कहा कि सॉल्ट एक्सपीरियंसेज ने कथित कर चोरी के मामले में डीजीजीआई को 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया है और मामले की जांच अब भी चल रही है।

दूसरी एजेंसियों की भी नजर

इस जांच पर ईडी और मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (MCA) समेत दूसरी एजेंसियों की भी नजर है। जून में दो सरकारी अधिकारियों ने बताया था कि एमसीए भी हीरो मोटोकॉर्प और सॉल्ट एक्सीपीरियंसेज के संबंधों की जांच कर रहा है। यह मामला फंड्स के डाइवर्जन से जुड़ा है। साथ ही इस बात की भी जांच हो रही है कि कहीं सॉल्ट एक्सीपीरियंसेज पर हीरो मोटोकॉर्प का कंट्रोल तो नहीं है। तब हीरो मोटोकॉर्प का कहना था कि उसे इस बारे में सरकार की तरफ से कोई कम्युनिकेशन नहीं मिला है।

Leave a Reply