रीवा में दिखा तेज रफ्तार का कहर, दो ट्रकों की आमने- सामने भिड़ंत में चालक घायल, इलाज जारी…

रीवा : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां दो भारी वाहनों के बीच आमने- सामने की टक्कर हो गई। बता दें कि यह हादसा सुबह 4 के करीब हुआ था। जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। हादसे में एक ट्रक चालक उसमें बुरी तरह से फंस गया था लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बचा लिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में अफरा- तफरी मची हुई थी। फिलहाल, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

4 घंटे आवागमन रहा बाधित

दरअसल, हादसा इतना जबरदस्त था कि करीब 4 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। जिसके कारण लोगों को भी आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों में फंसे चालक व खलासी को बाहर निकाला गया।

Leave a Reply