जबलपुर : मध्यप्रदेश में शराबबंदी की जिस प्रकार मांग उठ रहीं है और राज्य सरकार को घेरा जा रहा है उसके बीच अब मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने शिवराज सिंह चौहान का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी डंडे के दम पर नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता और जन सहयोग से होगी।
युवाओं को नशे से दूर करने का कर रहे है प्रयास
आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसमें राजनीति करने की वजह जनचेतना फैलानी चाहिए। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में एक भी नई शराब दुकान नहीं खुलवाई है, और उनके नेतृत्व में सरकार नशा मुक्ति अभियान चलाते हुए युवाओं को नशे से दूर करने का प्रयास भी कर रही है।
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि शराबबंदी को लेकर सभी को प्रयास करने की जरूरत है और अंततः आज नही तो कल शराबबंदी जरूर होगी। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री आज जबलपुर प्रवास पर हैं जहां वह दीक्षांत समारोह में शामिल हुए है।