मध्य प्रदेश में हुए हालिया सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि उधर प्रदेश में एक बार फिर से धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महंत भीड़ को हिंसा का रास्ता अपनाने के लिए भड़का रहे हैं। वायरल वीडियो में महंत कहते हैं कि सरकार कब तक बुलडोजर चलाएगी, हिंदुओं हथियार उठा लो।
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो पिछले हफ्ते सागर जिले के बंडा तहसील अंतर्गत ग्राम चील पहाड़ी का है। भीड़ को भड़काने वाले संत की पहचान पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के रूप में हुई है जो मध्य प्रदेश के छतरपुर में बने प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पुजारी और कथावाचक हैं। चील पहाड़ी गांव में श्रीमद भागवत कथा सुनान आए धीरेंद्र महाराज हजारों लोगों की भीड़ से कहते हैं कि जो तुम्हारे घर पर पत्थर फेंके, उसके घर जेसीबी लेकर चलो, क्योंकि भारत सनातनियों का है। अगर सनातनियों के देश में रामनवमी पर राम की यात्रा में कोई पत्थर मारे… बुझदिलों, कायरों जाग जाओ। सब हिंदुओं अपने हाथ में हथियार उठा लो और कह दो हम सब हिंदू एक हैं।’
धीरेंद्र महाराज लोगों को एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काते हुए कहते हैं कि, ‘अगर तुम अभी नहीं जागे तो ये तुम्हें अपने गांव में भी भोगना पड़ेगा। इसलिए निवेदन है कि सभी एक हो जाओ और पत्थर फेंकने वालों के घर पर बुलडोजर चलवा दो। कुछ दिन में हम भी बुलडोजर खरीदने वाले हैं और जो राम के काज पर, सनातनी महात्माओं, संतों और भारतीय सनातनी हिंदुओं पर पत्थर चलाएगा और उसके घर बुलडोजर चलाएंगे। आखिरकार सरकार कब तक बुलडोजर चलाएगी।’