भोपाल : छतरपुर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2 प्रशिक्षण एकेडमी का शुभारंभ किया है। साथ ही, उड़ान 5.2, हेली सेवा मोबाइल एप्लीकेशन की भी शुरूआत की गई और हेलीकाप्टर क्षेत्र में समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।
इस दौरान खजुराहो सांसद वी डी शर्मा मौके पर मौजूद रहे, जहां बुंदेली परंपरा के तहत ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत किया गया।

उड़ान योजना का विस्तार बढ़ाने पर चर्चा
शुभारंभ के बाद जनता को संबोधित किया गया। जिसमें सुदूर और पहाड़ी क्षेत्रों में उड़ान योजना का विस्तार बढ़ाने और देश की ग्रामीण-शहरी कनेक्टिविटी को लेकर चर्चा की गई। इससे शहरों तक हेलिकाप्टर कनेक्टविटी बढ़ेगी। जिसके कारण अब आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं समेत अन्य कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। जिसके लिए रियल मैप भी तैयार किया जा रहा है।