रत्नों का सीधा संबंध जीव यानी मनुष्य से है, कई बार देखा जाता है कि ज्योतिषाचार्य से परामर्श के अनुसार लोग रत्न धारण कर लेते हैं और फिर कुछ समय के बाद उनके पास शिकायत करते हैं कि पंडित जी आपकी सलाह पर विधिवत पूजा पाठ करके मैंने रत्न तो धारण कर लिया किंतु उसका कोई फल नहीं प्राप्त हो रहा है. दरअसल रत्नों का सीधा संबंध पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों से जुड़ा हुआ है. हम रत्न धारण करने के बाद उससे संबंधित रिश्तों की अनदेखी करेंगे तो रत्न का पूरा फल कभी भी प्राप्त नहीं होगा और रत्न धारण करने वाला निराश होने लगेगा.
मूंगा बढ़ाता है आत्मविश्वास
आज रत्न और रिश्ते सीरीज में बात करेंगे मूंगा रत्न की. मूंगा रत्न का सीधा संबंध मंगल ग्रह से है. कुंडली में मंगल ग्रह की कमजोर स्थिति होने पर मूंगा रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. इसे पहनने से मंगल की दशा मजबूत होती है और व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. मूंगा रत्न बहुत भाग्यशाली रत्न है और यह रत्न धारण करने वाले व्यक्ति की किस्मत भी बदल सकता है.