‘हम जीते एक बार हैं, मरते एक बार हैं और प्यार भी एक बार होता है’. ये आपने सुना तो जरूर होगा, लेकिन भारतीय राजनीति इस लाइन से परे है. यहां प्यार कई बार होता है. राजनीति में इश्क कोई नई बात नहीं है. भारतीय राजनीति में ऐसे कई दिग्गज नेता रहे हैं, जो अपनी प्रेम कहानियों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहे हैं.
संजय गांधी और सुल्ताना की प्रेम कहानी
फिल्म अभिनेत्री अमृता सिंह की मां रुखसाना सुल्ताना के साथ संजय गांधी का काफी उठना-बैठना था. इमरजेंसी के आसपास के उस समय में रुखसाना सुल्ताना ‘सोशल बटरफ्लाई’ कही जाती थीं। उनकी स्टाइल और आधुनिकता के काफी चर्चे थे. कांग्रेस के अनेक लोगों ने रुखसाना सुल्तान को संजय गांधी पर हक जताते देखा था. हालांकि यह हक किसी रिश्ते में तब्दील नहीं हो पाया.
सिर्फ रुखसाना ही नहीं बल्की कई और लड़कियों से भी संजय गांधी का मेल था. ऐसे में जब संजय और मेनका गांधी की शादी हुई तो एकाएक लोगों को इस पर सहज विश्वास ही नहीं हुआ था.