इस वक्त रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी टॉक ऑफ द टाउन है. ऐसे में हम आपको किसी अपडेट से वंचित कैसे रख सकते हैं और लेटेस्ट खबर आलिया के शादी के जोड़े को लेकर. अब खबर आई है कि आलिया की वेडिंग ड्रेस सब्यासाची मुखर्जी डिजाइन करने वाले हैं. आलिया मेन इवेंट यानी कि शादी के दिन सब्यासाची का लहंगा पहनेंगी और बाकी के इवेंट्स में मनीष मल्होत्रा के डिजाइन की गई ड्रेसेज पहनेंगी.
HT की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट सब्यासाची का डिजाइन किया हुआ पिंक लहंगा पहनकर रणबीर कपूर के साथ सात फेरे लेंगी. खास बात यह है कि इस लहंगे के साथ आलिया, मनीषा मल्होत्रा का डिजाइन किया दुपट्टा लेंगी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि आलिया और रणबीर की शादी पेस्टल थीम पर होगी.
शूटिंग में बिजी हैं आलिया-रणबीर
एक तरफ शादी की तैयारियां जोरों पर हैं वहीं आलिया और रणबीर शादी से पहले अपने-अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में जुटे हुए हैं. इन दिनों आलिया पनवेल में अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग कर रही हैं. वहीं, रणबीर कपूर, लव रंजन की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.
किस दिन होगी शादी?
आलिया भट्ट के चाचा रॉबिन भट्ट ने शादी की डेट कंफर्म की है. IndiaToday.in के साथ बातचीत में रॉबिन भट्ट ने आलिया और रणबीर की वेडिंग डेट का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आलिया और रणबीर के वेडिंग फंक्शंस चार दिन चलेंगे. दोनों 14 अप्रैल को सात फेरे लेंगे और मेहंदी सेरेमनी 13 अप्रैल को होगी. शादी की रस्में आरके हाउस में होंगी.