ग्वालियर में रोज-रोज की मारपीट व गृह क्लेश से तंग आकर पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई पति जब उसे मायके से लेने पहुंचा तो उसने आने से इनकार कर दिया। इससे परेशान पति घर पहुंचा। कमरे में जाकर डाई पी ली। घटना का पता उस समय चला जब युवक की हालत बिगड़ी तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। घटना गिरवाई थाना क्षेत्र के इमली नाका की है।
पूरा मामला
ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र के इमली नाका पार्क के पास रहने वाला 35 वर्षीय आकाश पुत्र कन्हैया लाल खटीक प्राइवेट जॉब करता है। दो दिन पहले उसकी पत्नी गृह क्लेश से परेशान होकर अपने दोनों बच्चों के साथ मायके गड्ढे वाला मोहल्ला चली गई थी। बीते रोज वह पत्नी को लेने के लिए गड्ढा वाला मोहल्ला पहुंचा और पत्नी अनुराधा से चलने को कहा, लेकिन पत्नी ने मना कर दिया। काफी प्रयास के बाद जब पत्नी वापस नहीं आई तो वह वापस घर पहुंचा और डाई गटक ली और कमरे में बंद हो गया।
हालत बिगड़ी तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एएसआई दयानंद मिश्रा, प्रधान आरक्षक मुलायम सिंह व एफआरवी मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर दरवाजा खुलवाया और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्वाइजन वार्ड में भर्ती कर लिया है। उसकी हालत खराब देखकर पुलिस ने तहसीलदार को सूचना दी। सूचना मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उसके बयान लिए।
डॉक्टरों ने बताया कि अगर युवक को अस्पताल लाने में कुछ मिनट और हो जाते तो उसे बचाना मुश्किल हो जाता, समय पर अस्पताल आने पर उसका उपचार शुरू कर दिया है और अब वह खतरे से बाहर है।