जब बात उर्फी जावेद की आती हैं तो वो ड्रेस के मामले में हर सोच से परे कपड़े पहनने में भी परहेज नहीं करती. इस बार भी जब पैपराजी के कैमरे में उर्फी जावेद कैद हुईं तो उनकी ड्रेस को देखकर हर कोई हैरान रह गया. सामने आए वीडियो में उर्फी बिकिनी के साथ ट्रांसपेरेंट पैंट पहनकर होटल पहुंच गईं.
पहनी पर्पल कलर की बिकिनी
इस लेटेस्ट वीडियो में उर्फी जावेद पर्पल कलर की बिकिनी पहने जर आ रही हैं. खास बात है कि उर्फी इन कपड़ों को पहनकर मुंबई के एक आलीशान होटल भी चली गईं. जहां पर उर्फी को जिस जिसने भी देखा वो उन्हें बस देखता ही रह गया.