राज्य शासन की बड़ी तैयारी, सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश, समय पर पूरा हो कार्य, सभी जिलों को मिलेगा लाभ…

भोपाल : मध्य प्रदेश में विकास कार्यों का दौर जारी है। लगातार हितग्राहियों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा योजना के संचालन के निर्देश दिए जा रहे हैं। प्रदेश में जल जीवन मिशन द्वारा एक उपलब्धि हासिल की गई है। इसी बीच एक बार फिर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जल जीवन मिशन में स्वीकृति के लिए शेष रही परियोजना को शीघ्र स्वीकृत कर ग्राम को पानी पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम शिवराज ने कहा कि जनता के पैसे का सदुपयोग होना चाहिए। परियोजना के निर्माण में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारी ग्राम सभाओं में जाएं और क्षेत्र भ्रमण करें। इसके साथ ही इसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सीएम शिवराज ने कहा कि हर गलचर सर्टिफिकेशन में प्रदेश 34% के साथ देश में तीसरे स्थान पर पहुंचा हुआ है। सीएम शिवराज ने कहा कि बुरहानपुर के बाद अब अगले चरण में निवाड़ी और इंदौर जिले में हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। लोगों की जिंदगी बदलने के लिए इस मिशन को जन अभियान बनाया जाना आवश्यक है। साथ ही पेयजल नमूनों की जांच बेहतर तरीके से की जानी चाहिए।

कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे सीएम शिवराज

अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि समूह और अन्य सभी जल प्रदाय योजनाओं को पूरा करने की कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी हो और गांव में उत्सव माहौल में इसका लोकार्पण किया जाए। सीएम शिवराज ने कहा कि लोकार्पण कार्य में मंत्री प्रभारी मंत्री और विधायक भी पहुंचे। इसके साथ वर्चुअली सीएम शिवराज भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में राजगढ़ जिले की परियोजना पूरी होगी। जिससे 145 गांवों को लाभ मिलेगा इन सभी गांवों को जोड़कर लोकार्पण की तैयारी की जाए।

मीडिया की उपलब्धता बताते हुए सीएम ने कहा कि परियोजना का प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बेहतर प्रचार प्रसार किया जाए। पूरी की गई योजनाओं का लोकार्पण के लिए कार्यक्रम तय किया जाए और ग्रामीणों को इस से वर्चुअली जोड़ने की प्रक्रिया को पूरा किया जाए। अधिकारी कार्यक्रम से पहले गांव में भ्रमण करें और हितग्राहियों से इसकी जानकारी लें।

Leave a Reply