भोपाल : एमपीपीएससी के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचनाएं है। राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा 2022-23 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी रखी गई है।
राज्यसेवा परीक्षा-राज्य वन सेवा परीक्षा 2022-23 के लिए प्रारंभिक परीक्षा 21 मई को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए एडमिट कार्ड 14 मई तक जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि कुल 427 पदों पर भर्ती होनी है जबकि राज्य वन सेवा के लिए कुल 15 पदों पर भर्ती होनी है।
राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा के लिए 16 जनवरी से होंगे आवेदन
एमपीपीएससी द्वारा राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए आवेदन में संशोधन 16 जनवरी से 11 फरवरी तक किए जा सकते हैं, वही आवेदन करने की तिथि 16 जनवरी से शुरू होगी जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2023 दोपहर 12:00 तक रखी गई है। इसके लिए कुल 36 पदों पर भर्ती की जाएगी।
महत्वपूर्ण तारीख
- ऑनलाइन आवेदन की तिथि- 23 जनवरी 2023
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 22 फरवरी 2023
- एडमिट कार्ड- 10 अप्रैल 2023
- परीक्षा का आयोजन- 15 से 20 फरवरी 2023
जारी विज्ञप्ति के तहत परीक्षा केंद्र के नाम, सिलेबस और नियम निर्देश सहित एक महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई है। राज्य सेवा परीक्षा 2019 का पुनरीक्षित परिणाम शीघ्र घोषित भी किया जाना है। जिसके साथ ही मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिन उम्मीदवारों द्वारा मुख्य परीक्षा पास की गई है, उन्हें दोबारा परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी।