भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीबीआई ने सेना के एक सहायक इंजीनियर को एक लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ने का मामला सामने आया है। बैरागढ़ में सेना के 3 ईएमआई सेंटर के सहायक पर कार्रवाई की गई है। सहायक इंजीनियर गैरीशन कैनेडी से जुड़े 2 अन्य लोगों को भी पकड़ा है।
दरअसल सीबीआई ने 3 ईएमई सेंटर के सहायक इंजीनियर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। बताया जा रहा है कि सहायक इंजीनियर ने मानव संसाधन से जुड़ी सामग्रियों की आपूर्ति करने वाली फर्म से रिश्वत की मांग की थी। सीबीआई ने अन्य 2 सहयोगियों को भी आरोपी बनाया है।
जानकारी के अुसार एक फर्म ने सेना के इंजीनियरों की सीबीआई से शिकायत की थी। जिसके बाद सहायक इंजीनियर को रिश्वत लेते ट्रैप करने के बाद 2 के दफ्तरों में छापा मारा गया। सीबीआई ने कार्रवाई कर भ्रष्टाचार निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी मिलो है कि शिकायत करने वाली फर्म मानव संसाधन की आपूर्ति करती थी। और किसी पेमेंट के एवज में फर्म संचालक से रिश्वत मांगी गई थी।
वहीं सीबीआई ने 3 ईएमई सेंटर के सहायक इंजीनियर जे जॉन केनेडी को एक लाख की घूस लेते ट्रैप किया है। इसमें दो एई और एक जेई भी शामिल है। सीबीआई ने कार्रवाई बुधवार देर रात की है। पहली बार सेना के क्षेत्र में भोपाल में सीबीआई ने यह कार्रवाई की है।