सीहोर : सीहोर जिले के सेंट एनी स्कूल में पिछले दिनों बच्चों के तिलक और कड़ा पहनने पर पाबंदी लगा दी गई थी। जिसे लेकर आज हिन्दू सगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। हिन्दू संगठन के नेताओं का आरोप है कि स्कूल ईसाइ वाद का समर्थन कर रहा है। साथ ही, हिन्दू बच्चों पर अपने तौर तरीके थोप रहा है। हिन्दू बच्चों को तिलक, कलावा और कड़ा पहनकर आने से मना किया जा रहा है।
कार्यकर्ताओं में दिखा रोष
केवल इतना ही नहीं, उनका आरोप है कि धार्मिक आधार पर बच्चों को परेशान भी किया जा रहा है। वहीं, मामले को लेकर स्कूल के प्राचार्य बच्चों को कहते है कि भगवान तुम्हारे काम नहीं आएगा। गॉड काम आएगा इसलिए तुम लोग तिलक, कलावा व कड़ा पहनकर स्कूल मत आया करो। जिसे लेकर ABVP के कार्यकर्ताओं में काफी रोष देखने को मिला है।
जमकर हुई नारेबाजी
इस दौरान स्कूल परिसर में जोरदार नारेबाजी भी की गई। साथ ही, हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं और स्कूल प्रबंधन बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। स्कूल में हो रहे हंगामे को देखकर स्कूल प्रबंधन के जिम्मेदारो ने मेन गेट बंद कर दिया है तो वो कुछ बोलने से मना कर रहे हैं।