सिंगरौली : सिंगरौली जिले की 19 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच पद के लिए चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। चितरंगी के 15 और वैढ़न के 4 पंचायतों के 74 केंद्रों में मतदान 5 जनवरी को होगा। इसके लिए एक ओर जहां 400 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं दूसरी ओर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की भी सोमवार को नियुक्ति कर दी गई। दोनो जनपद पंचायत में करीब 47 हजार मतदाता अपना पंच व सरपंच चुनेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक सभी 19 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 167 व पंच पद के लिए 523 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चितरंगी की 15 पंचायत में सरपंच पद के लिए 139 और पंच पद के लिए 420 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं, जबकि वैढ़न जनपद पंचायत की 4 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 28 उम्मीदवार और पंच पद के लिए 103 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार परमार ने बताया कि पंचायत आम/उप निर्वाचन वर्ष 2022(उत्तरार्द्ध) को संपन्न कराने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मतदान के दिन 05 जनवरी 2023 (गुरुवार) को संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
मतदान केन्द्र के 100 मीटर के अंदर प्रचार की गतिविधियां रहेगी प्रतिबंधित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार परमार ने कहा है कि मतदान केन्द्र के 100 मीटर के अंदर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा।अभ्यार्थियों के एजेण्ट भी अपनी टेबिल मतदान केन्द्र 100 मीटर के बाहर लगायेंगे। वे मतदान केन्द्र के 100 मीटर के बाहर ही मतदाताओं को मतदान पर्ची वितरित करेंगे,कलेक्टर ने कहा कि अभ्यर्थी मतदान केन्द्र के 100 मीटर के बाहर ही सूचना पटल लगाएंगे। यदि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति 100 मीटर के अंदर प्रवेश करता है तो उसके विरूद्ध निर्वाचन अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।