श्रीनगर : अपनी भारत जोड़ों यात्रा को लेकर महीनों से चर्चा में बने हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का श्रीनगर में एक बार फिर अलग अंदाज देखने को मिला है। यहां राहुल गांधी ने भारी बर्फबारी के बीच ना सिर्फ शानदार भाषण दिया बल्कि सत्ता पक्ष को भी जमकर कोसा। आज सोमवार को यात्रा के समापन के मौके पर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मैंने सोचा जो मुझसे नफरत करते हैं, उन्हें एक मौका दूं कि मेरी सफेद शर्ट का रंग बदल दें, लाल कर दें। मेरे परिवार ने, गांधीजी ने मुझे सिखाया है कि अगर जीना है तो डरे बिना जीना है, नहीं तो जीना नहीं है।
4 दिन चलूंगा, बदल दो टी शर्ट का रंग
राहुल गांधी ने कहा मगर जो मैंने सोचा था, वही हुआ। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं दिया, अपने दिल खोलकर प्यार दिया। गले लगे। मैं अब जम्मू-कश्मीर के लोगों से और सेना-सुरक्षा बलों से कुछ कहना चाहता हूं। देखिए मैं हिंसा को समझता हूं। मैंने हिंसा सही है, देखी है। जो हिंसा नहीं सहता है, जिसने हिंसा नहीं देखी है, उसे यह बात समझ नहीं आएगी।
मोदी-शाह ने नहीं देखी हिंसा
सत्ता पक्ष पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि जैसे मोदीजी हैं, अमित शाहजी हैं, संघ के लोग हैं, उन्होंने हिंसा नहीं देखी है। डरते हैं। यहां पर हम 4 दिन पैदल चले। गारंटी देता हूं कि भाजपा के कोई नेता ऐसे नहीं चल सकते हैं। इसलिए नहीं कि जम्मू-कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे, इसलिए क्योंकि वे डरते हैं। मेरे दिल में था कि रास्ता आसान होगा, मैंने सोचा था कि चलना मुश्किल काम नहीं होगा, लेकिन थोड़ा सा अहं आ गया, लेकिन फिर बात बदल गई। कन्याकुमारी के 5-7 दिन बाद घुटने में दिक्कत आई थी, सारा अहंकार धराशाई हो गया, फिर विचार आया कि कैसे चल पाऊंगा। लेकिन मैंने किसी न किसी तरीके से यह काम पूरा कर दिया। मैंने यह दर्द कैसे भी करके सह लिया।