ग्वालियर : स्वदेशी तकनीक से बनी सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन 1 अप्रैल से MP से भी शुरू होने वाली है, ये मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, रेलवे मंत्रालय ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है, लेकिन इस बीच ट्रेन शुरू होने से पहले ही रेल मंत्री से इसके स्टॉपेज बढ़ाने की मांग उठ गई है , इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा गया और ट्वीट किया गया है।
1 अप्रैल को पीएम मोदी दिखा सकते हैं ट्रेन को हरी झंडी
मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है, पिछले दिनों इसके रैक भोपाल भी पहुँच गए हैं, ये 1 अप्रैल से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शुरू होगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 1 अप्रैल को भोपाल का दौरा प्रस्तावित है ऐसा माना जा रहा है कि वे वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे, इस बीच रेलवे बोर्ड ने ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है।
रानी कमलापति स्टेशन और नई दिल्ली के बीच केवल आगरा में रुकेगी ट्रेन
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किये गए शेड्यूल में ट्रेन के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच केवल एक स्टॉपेज है वो है आगरा , जबकि ग्वालियर रेलवे स्टेशन झांसी मंडल के इस रूट का सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन है, ट्रेन का शेड्यूल जारी होने के बाद जैसे ही इसकी जानकारी ग्वालियर के लोगों को मिली उन्होंने ग्वालियर में स्टॉपेज नहीं होने पर नाखुशी जाहिर की।
एमपी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने ग्वालियर में स्टॉपेज की मांग की
मप्र चेंबर ऑफ़ कॉमर्स ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को शहर की जनता की तरफ से पत्र लिखा और ट्वीट कर मांग की – उन्होंने लिखा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी, कैलाशवासी राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की नगरी, पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी जी बाजपेयी की जन्मभूमि ग्वालियर में इस ट्रेन का स्टॉपेज होना चाहिए ग्वालियर लाडले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने भी अनुरोध किया है।” डॉ प्रवीण अग्रवाल ने अपनी मांग के सम्बन्ध में एक बयान भी जारी किया है।
सिंधिया ने एमपी से शुरू करने के लिए लिखा था रेल मंत्री को पत्र
आपको बता दें कि वंदे भारत ट्रेन स्वदेशी तकनीक से बनी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके एमपी से शुरू करने की मांग केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की थी जिसके परिणाम स्वरुप मध्य मध्य प्रदेश को ये ट्रेन मिली है।
अति आधुनिक सुविधाओं से लैस है ट्रेन
खास बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वदेशी की कल्पना को साकार करने वाली 2019 में शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन देश के लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है, इसे देश के हर हिस्से से चलाये जाने की योजना है, इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन में प्रत्येक सीट के नीचे मोबाइल चार्जिंग पॉइंट लगे हैं , 32 इंच की टीवी स्क्रीन है , ट्रेन के गेट ऑटोमेटिक है जो अपने आप खुलते और बंद होते हैं, गेट खुलते ही फुटरेस्ट बाहर आ जाता है, इसके अलावा दिव्यांग यात्रियों के लिए भी बहुत सुविधाएँ हैं।
ऐसा है वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल
अभी जो शेड्यूल जारी किया गया है उसके मुताबिक वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल से सुबह 5:55 बजे चलेगी और दिन में 1:45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी, ये ट्रेन भोपाल, बीना, झाँसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा होते हुए चलेगी लेकिन इस रूट पर ये केवल आगरा रेलवे स्टेशन पर 5 मिनट के लिए रुकेगी ये ट्रेन आगरा में 11:40 बजे पहुंचकर 11:45 बजे रवाना होगी। इसी तरह नई दिल्ली से वंदे भारत ट्रेन दोपहर 2:45 बजे चलेगी और रात 10:35 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल पहुंचेगी। ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी शनिवार को ट्रेन के रैक का मेंटेनेंस होगा।