पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन में घोड़ा लेकर चढ़ गया यात्री, सोशल मिडिया पर हुआ वायरल पुलिस ने किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में सियालदाह डायमंड हारबर डाउन लोकल ट्रेन में एक यात्री द्वारा घोड़ा लेकर चढ़ने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि लोकल ट्रेन में कम दूरी की यात्रा करने वालों की भीड़ अधिक देखी जाती है। लेकिन इस बीच पश्चिम बंगाल में एक यात्री अपने घोड़े के साथ चढ़ गया जिसके बाद ट्रेन के डिब्बे में हलचल मच गई।

बता दें कि इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। जिसमें बाद पूर्वी रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं तस्वीर को देखकर लोग भी हैरत में हैं कि आखिर ट्रेन के डिब्बे में घोड़ा पहुंचा कैसे। इतना ही नहीं लोग सवाल कर रहे हैं कि डिब्बे से पहले घोड़ा स्टेशन के अंदर तक कैसे घुसा। क्या वहां किसी सुरक्षाकर्मी ने युवक को घोड़ा ले जाते वक्त रोका नहीं?

तस्वीर को लेकर कहा जा रहा है कि यह घोड़ा बंगाल के बरुईपुर में एक दौड़ में भाग लेकर वापस लौट रहा था। घोड़े के मालिक ने लौटते वक्त दक्षिण दुर्गापुर स्टेशन से ट्रेन का सहारा लिया। हालांकि घोड़े के साथ ट्रेन में चढ़ने वाले व्यक्ति से बाकी के यात्रियों ने आपत्ति भी जताई, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी।

बता दें कि वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक डिब्बे में कई यात्री खड़े हैं। वहीं एक घोड़ा भी दिखाई दे रहा है। दो युवकों ने घोड़े पर हाथ रखे हैं। आसपास खड़े यात्री उस खोड़े को कौतूहल की नजर से देख रहे हैं। इस बीच लोगों ने सवाल उठाया है कि यात्रा के दौरान इस तरह की घटना कैसे हो जाती है जिससे आम लोग असहज हों।

इस तस्वीर को लेकर जानकारी है कि यह कथित तौर पर सियालदह-डायमंड हार्बर डाउन लोकल ट्रेन की हैं। वायरल हो रही इस तस्वीर के पीछे का सच जानने को लेकर पूर्वी रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि ट्रेन के जरिए जानवरों को ले जाने के लिए रेलवे में अलग नियम हैं। ऐसे में यात्रियों के साथ इस तरह लोकल डिब्बे में जानवर को ले जाना नियमों का सीधा उल्लंघन है।