MP आ रहे चीतों की देखभाल के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन देगी 50 करोड़ रुपए, कुनो नेशनल पार्क में आएंगे नामीबिया से चीते…

भोपाल : देश की प्रमुख पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) अफ्रीका से भारत में चीतों के महत्वाकांक्षी पुनर्वास के लिए 50.22 करोड़ रुपए देगी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। IOC ने 75 करोड़ रुपए की परियोजना लागत के दो-तिहाई हिस्से को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के साथ एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।



इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के माध्यम से ‘चीता परियोजना’ का समर्थन करने वाली पहली और एकमात्र कॉरपोरेट है। इस परियोजना के तहत नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से 15-20 चीते मध्य प्रदेश के ‘कुनो नेशनल पार्क’ में लाए जाएंगे।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन चीतों के पुनर्वास के साथ-साथ इनके रहने के ठिकाने के प्रबंधन, संरक्षण, पारिस्थितिकी विकास, कर्मचारी प्रशिक्षण और पशु चिकित्सा स्वास्थ्य देखभाल के लिए पांच साल में 50.22 करोड़ रुपए का योगदान देगी।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने दो अगस्त को कहा था कि उसने भारत में चीतों के स्थानांतरण के लिए एनटीसीए के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौता ज्ञापन पर आईओसी के चेयरमैन एसएम वैद्य और एनटीसीए के महानिदेशक (चीता परियोजना) और सदस्य सचिव एसपी यादव ने हस्ताक्षर किए।

भारत में चीतों की आबादी 19वीं शताब्दी के दौरान घट गई। इसकी मुख्य वजह स्थानीय राजाओं और ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा चीतों का शिकार करना था। वर्ष 1948 में अंतिम तीन एशियाई चीतों का शिकार किया गया और 1952 में चीता को देश में विलुप्त घोषित कर दिया गया था।

Leave a Reply