संन्यास ले रही भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, आखरी बार खेलेगी दुबई टेनिस चैम्पियनशिप…

नई दिल्ली : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने प्रोफेशनल करियर से सन्यास लें रही है। वह अब आखिरी दुबई टेनिस चैम्पियनशिप खेलती नजर आएगी जो अगले महीने 19 फरवरी से शुरू होने वाला है। ये चैम्पियनशिप सानिया मिर्जा के करियर का आखिरी होगा। बताया जा रहा है कि सानिया मिर्जा ने ये फैसला अपनी चोट को लेकर लिया है, वह पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रही हैं।

दरअसल, जब सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने गई थी तब उन्होंने कहा कि वह इस साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलेंगी उसके बाद यूएई में चैम्पियनशिप खेलकर सन्यास ले लेंगी। बता दे, 36 साल की उम्र में वह अपने करियर को अलविदा कह देंगी। सानिया ने भारत के लिए 6 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किए हैं।

Leave a Reply