आज लगभग दो साल के बाद भी पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है, हालांकि वैक्सीनेशन के जरिए इस पर पूरी तरह से काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों के कोरोना वैक्सीन लगे इसका भरपूर प्रयास किया जा रहा है। वहीं अब कोरोना वैक्सीन लगावा चुके लोगों के लिए एयरलाइंस कंपनी ने शानदार ऑफर निकाला है। जिसके तहत अगर आप वैक्सीनेटड है तो टिकट में डिस्काउंट मिलेगा
जी हां, हवाई सफर करने वाले हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी है। एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने वैक्सीन लगाव चुके हवाई यात्रियों के एयर फेयर पर 10 फीसदी डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। इंडिगो ने हाल ही में ‘वैक्सी फेयर’ लॉन्च किया, जिसका फायदा वैक्सीनेटड लोग उठा सकते हैं। इसके लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट साथ रखना है या फिर एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर/बोर्डिंग गेट पर आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप पर अपनी वैक्सीनेशन स्टेटस को दिखानी होगी। ऐसा ना करने पर फेयर में कोई छूट नहीं मिलेगी। ऑफर तभी मान्य होगा जब यात्री इंडिगो की वेबसाइट पर टिकट बुक करेगा।