इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को लगातार नया रूप दिया जा रहा है। कुछ सालों पहले ही 56 दुकान को नया रूप दिया गया था। जिसके बाद से देश भर में उसके चर्चे होने लगे। वहीं जो भी इंदौर घूमने आता है वह 56 दुकान जाए बिना वापस नहीं जाता। क्योंकि ये इंदौर के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसे और बेहतर बनाने के लिए नए-नए प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। अभी बताया जा रहा है कि इंदौर के 56 दुकान का अपना नया रेडियो स्टेशन खुलने वाला है।
15 दिनों के अंदर यह एफएम रेडियो स्टेशन शुरू कर दिया जाएगा। यह एफएम रेडियो स्टेशन 56 दुकान पर बनी पुलिस चौकी के नीचे बनाया जा रहा है। जहां लोग अपने पसंदीदा फरमाइशी गीत सुन सकते हैं। साथ ही जन्मदिन हो या विवाह और सालगिरह मनाना हो लोग अपने पसंद के गीत इस रेडियो स्टेशन पर लगवा सकते हैं और सुन कर पार्टी इंजॉय कर सकते हैं। इसको शुरू करने के लिए दो साल पहले स्मार्ट सिटी कंपनी ने अहमदाबाद की ट्रू पाइ आर कंपनी से बातचीत की थी।
लेकिन उसके बाद कोरोना महामारी आ गई जिसकी वजह से ये सफल नहीं हो पाया लेकिन अब इस साल इसे सफलता पूर्वक शुरू किया जा रहा है। मात्र 15 दिन के अंदर ये स्टेशन शुरू कर दिया जाएगा। इसका ठेका टू पाइ आर कंपनी को ही दिया गया है। अभी तक इस तरह का रेडियो स्टेशन सिर्फ दिल्ली-चेन्नाई एयरपोर्ट और दिल्ली-मुंबई के कुछ माल में ही लगा हुआ है। लेकिन अब इंदौर में भी इसकी शुरुआत की जा रही है। लोग काल करके, मोबाइल एप या आनलाइन माध्यम अपने पसंदीदा गीत सुन सकेंगे। खास बात ये है कि यातायात की भी जानकारी यहां अर जे द्वारा दी जाएगी।