पानी का संकट झेलेगा आज इंदौर शहर, नर्मदा लाइन फूटने से खाली रह गई 68 टंकियां, पढ़े खबर…

इंदौर : मंगलवार को जलूद के पास नए इंटेकवेल की 2100 एमएम की पाइप लाइन फूट जाने से आज इंदौर शहर में बड़ा जल संकट देखने को मिलेगा। शहर की करीब 68 टंकियों से आम लोगों को बुधवार को पानी सप्लाई नहीं किया जाएगा। दरअसल पाइप लाइन के फूट जाने से इंदौर शहर में तो जल संकट होगा ही लेकिन इससे पहले जहाँ यह पाइप लाइन फूटी है वहाँ के किसानो को इससे भरी नुकसान उठाना पड़ा है।

दरअसल 2100 एमएम की पाइप लाइन फूट जाने से नर्मदा के पहले, दूसरे व तीसरे चरण के पंप बंद हो गए है। हालांकि प्रशासन द्वारा इन्हें जल्दी ही सुधार लिया गया है, मगर टंकियों में पानी अभी भरने में समय लग सकता है। जिसके चलते आज शहर में आधे से ज्यादा जगह पानी की समस्या देखने को मिलेगी।

वेल्डिंग खुलने के कारण पाइप लाइन फूटी :

जानकारी के अनुसार खंडवा के जलूद के पास इंटेकवेल की 2100 एमएम की पाइप लाइन के लीकेज की बात मंगलवार को सामने आई है। वहीं इसका कारण इसकी वेल्डिंग खुलने के कारण पाइप लाइन का फूटना माना जा रहा है। जिस वजह से इंदौर शहर में सुबह 11.50 बजे से नर्मदा के पहले, दूसरे व तीसरे चरण के सारे पंप बंद हो गए है। हालांकि इसके सुधार के लिए प्रशासन ने फुर्ती दिखते हुए इसे ठीक कर पहले व दूसरे चरण के पंप शाम 6 बजे चालू कर दिए थे, लेकिन टंकियों को भरने के लिए जरूरी प्रेशर रात 12 बजे बाद ही आया।

पानी की देखने को मिलेगी किल्लत:

दरअसल देर रात तक प्रेशर नहीं आने के बाद भी एक साथ चार-पांच टंकियों को भरा गया है। जिस वजह से सुबह तक दूसरे चरण की 14 टंकियां ही आधी भर पाई। वहीं तीसरे चरण से जुड़ी सभी टंकियां खाली रह गई। आपको बता दें की शहर में कुल 100 से ज्यादा टंकियां हैं। जिसमे नर्मदा का पानी सप्लाई होता है। दरअसल आज मुख्यतौर पर नंदा नगर इलाके में, स्कीम न. 54,74,114 सहित मूसाखेड़ी, टूटी प्रेस, शिव नगर, महावीर नगर, खजराना, प्रगति नगर जैसे बड़े इलाकों में पानी की बड़ी किल्लत देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply