इंदौर कलेक्टर ने बस और ट्रांसपोर्ट संचालकों की बुलाई बैठक, विरोध रोकने की कोशिश जारी…

इंदौर : प्रदेशभर में आज बसों की हड़ताल है। साल के पहले दिन बस और ट्रांसपोर्ट संचालकों ने अचानक हड़ताल का ऐलान कर दिया जिसकी वजह से यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, बस ड्राइवर्स हिट एंड रन के नए कानून के तहत ये हड़ताल की जा रही है। हालांकि कुछ बसों का संचालन हो रहा था लेकिन उन्हें भी रोक दिया बसों को रोकने के लिए आज सुबह गंगवाल बस स्टैंड पर बस ड्राइवर बसों को सड़क पर आड़ी खड़ी कर चक्का जाम कर दिया।

बस ड्राइवर्स का कहना है ये हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा। इसी के चलते आज इंदौर कलेक्टर ने बस संचालकों और ट्रांसपोर्ट संचालकों की मीटिंग बुलाई है। विरोध रोकने पर जिला प्रशासन जोर दे रहा है। इस मामले पर आज दोपहर में चर्चा की जाएगी साथ ही रास्ता भी निकाला जाएगा की क्या किया जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद हड़ताल रुक सकती है।

ये सभी चीजें हुई प्रभावित

हिट एंड रन एक्ट के विरोध में ड्राइवरों ने ट्रक, बस की हड़ताल की।
पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल का स्टॉक खत्म पंपों पर भारी भीड़ जमा।
रसोई गैस आपूर्ति ट्रक भी प्रभावित हो रहे हैं।
प्रशासन अपनी तरफ से मैदान में उतरा है और डिपो पर भी बात कर रहा है, ताकि टैंकर चल सकें।
इंदौर-भोपाल मार्ग पर भी ट्रैफिक बाधित है।
एआईसीटीएसएल की बसें भी प्रभावित हुई है।
लोकल सिटी बसें भी प्रभावित हो रही है।
इंदौर-उज्जैन मार्ग व अन्य मार्ग भी बाधित हुए हैं।

जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि केंद्र ने हिट एड रंन एक्ट में बदलाव किया है अब इसमें दो की जगह दस साल की सजा का प्रावधान है। थाने से जमानत नहीं होगी। घायल को सात लाख देना होंगे। घायल को अस्पताल नहीं पहुंचाने पर सजा होगी। यह एक अप्रैल से लागू होगा। इसी का विरोध हो रहा है। ड्राइवरों ने नौकरियां छोड़ना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply