इंदौर : पेपर लीक मामले में धरने पर बैठी कांग्रेस, आश्वासन के बाद वापस लौटे कांग्रेसी…

इंदौर : इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आरएनटी मार्ग परिसर में युवा कांग्रेस और शहर कांग्रेस बैठी धरने पर बैठे, दरअसल मीडिया से बात करते हुए पदाधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालय में निरंतर हो रहा पेपर लीक की घटना निंदनीय है और हुई घटना को लेकर डीएवी प्रबंधन छात्रों और छात्रों के परिजनों से माफी मांगे अन्यथा आमरण अनशन किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पेपर लीक मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है माम्मले में बनाई गई जांच कमेटी पर भी संदेह जताते हुए कॉंग्रेस ने मामले छात्रों और परिजन से माफी मांगें जाने की बात मीडिया से कही है। मीडिया से बात करते हुए यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी निखिल वर्मा ने कहा कि 1 घंटे के भीतर यदि प्रबंधन ने लिखित माफी छात्रों और परिजनों से ना मांगी तो आमरण अनशन किया जाएगा।

डीएवीवी के आरएनटी मार्ग परिसर में पेपर लीक मामले को लेकर धरने पर बैठे और आमरण अनशन मामले विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रदर्शन कार्यों को अस्वस्थ किया गया। कि पुलिस एफआईआर कराई जाएगी और गलती करने वालों पर कठोर कार्रवाई करते हुए दोषियों से लिखित माफी भी मंगवा जाएगी।

Leave a Reply