इंदौर : कांग्रेस नेताओं पर दर्ज FIR के विरोध में पैदल राजवाड़ा पहुंचे कांग्रेसी, जमकर की नारेबाजी…

इंदौरः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कांग्रेसियों पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर इंदौर में पार्टी नेता सड़कों पर उतर आएं। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ इंदौर के गांधी भवन से पैदल मार्च करते हुए राजबाड़ा पहुंचे। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान की सरकार कमीशन के आरोप लगाए हैं। इस बीच राजबाड़ा क्षेत्र से गुजर रही एक नगर निगम की गाड़ी पर भी कांग्रेसियों ने पोस्टर लगा दिए। हालांकि गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने पोस्टर लगाने का विरोध भी किया लेकिन कांग्रेसी पोस्टर लगाकर नारेबाजी करते रहे।

दरअसल, ट्विटर हैंडल पर शिवराज सरकार पर 50 प्रतिशत कमीशन लेने का एक पत्र जारी होने के बाद दर्ज हुए मुकदमे को लेकर प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और अन्य पर हुए एफआईआर के विरोध में रविवार शाम विधायक जीतू पटवारी सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह सरकार का विरोध किया। कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए कांग्रेसी नेता इंदौर के राजबाड़ा पहुंचकर शिवराज सिंह की 50 प्रतिशत वाली सरकार के पोस्टर लगाएं।

पूरे शहर में चलेगा पोस्टर अभियान

पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस तरह के पोस्टर का अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी ने चेक पोस्ट पर हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर एक पत्र जारी किया था। उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लेते। पटवारी ने कहा कि 50% कमीशन की सरकार ना होती तो 280 भ्रष्ट अधिकारी को आप न बचाते। आप भ्रष्ट अधिकारी के संरक्षक बन गए। पटवारी ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कोई ऐसा विभाग नहीं जहां बिना पैसे दिए कम होता हो।

फर्जी लेटर ट्वीट की पुलिस कर रही जांच

वहीं, फर्जी पत्र और खबर की कटिंग ट्वीट करने वाले कांग्रेस नेताओं की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ट्विटर से उन अकाउंट्स की जानकारी मांगी है, जिन से पत्र ट्वीट किया गया था। गौरतलब है कि संयोगितागंज पुलिस ने शनिवार को भाजपा नेता निमेष पाठक की शिकायत पर ज्ञानेंद्र अवस्थी सहित कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और अरुण यादव के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।

Leave a Reply