इंदौर : इंदौर के महू में मामला बिगड़ता जा रहा है। महू के डोंगरगांव चौकी में पुलिस आदिवासी संघर्ष में आदिवासी युवक की मौत हो गई है। इससे पहले संदिग्ध अवस्था में एक आदिवासी युवती की मौत के बाद मामला गरमा गया था। इसी बीच समझाइश देने पहुंचे पुलिस वालों पर लोगों ने पथराव भी शुरू कर दिया था। जिसमें थाना प्रभारी सहित कई पुलिस वाले घायल हो गए थे। वहीं पुलिस द्वारा भीड़ को खदेड़ना शुरू किया गया था।जिसमें हवाई फायरिंग भी की गई थी। वहीं अब आदिवासी-पुलिस विवाद में आदिवासी युवक की मौत हो गई है।
सीएम शिवराज का एक्शन
इंदौर के मऊ में दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एक्शन लेना शुरू किया है। मुख्यमंत्री ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जल्द ही इस पर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
आदिवासी विधायकों का दल घटनास्थल पर जांच के लिए रवाना
एक आदिवासी युवती की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या के बाद की डोंगरगांव पुलिस चौकी पर पुलिस और आदिवासियों में हुए संघर्ष की घटना और उसमें कथित तौर पर पुलिस की गोली से एक आदिवासी की मृत्यु के मामले में पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर काग्रेस के आदिवासी विधायकों का दल घटनास्थल पर जांच के लिए रवाना हो गया है।
दल अपनी रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगा
जांच दल में कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, झूमा सोलंकी और पाचीलाल मेड़ा शामिल हैं। इंदौर के प्रभारी महेंद्र जोशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। यह दल घटना की सच्चाई पता करेगा और पीड़ित लोगों से बातचीत करेगा। दल अपनी रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगा।
यह है मामला
इससे पहले इंदौर के महू के बडगोदा थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई थी। जिसके बाद परिजनों द्वारा युवती की लाश को सामने रखकर चक्काजाम कर दिया गया था। वहीं परिजनों का कहना था कि युवती की हत्या की गई है। हत्या करने वाले दबंग लोग हैं और युवती को काफी प्रताड़ित कर रहे थे। दबंग होने की वजह से पुलिस उन पर एक्शन भी नहीं ले रही है जबकि युवती की बुआ का कहना है कि उनकी भतीजी का गैंगरेप हुआ है और ऐसा करने वाले पाटीदार समाज के युवक है।
समझाइश देने पहुंचे पुलिस ऑफिसर पर जब आदिवासी लोगों द्वारा पथराव शुरु किया गया। ऐसे में पुलिस द्वारा भीड़ को खदेड़ने की कार्रवाई शुरू की गई थी। साथ ही फायरिंग और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए थे। इस प्रक्रिया में एक आदिवासी युवक की भी मौत हो गई है। जिसके बाद मामला गरमा गया है।