इंदौर : रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शहर की 20 कंपनियां 20 अप्रैल को हो रहे रोजगार मेले में करीब 600 से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने वाली है। रोजगार मेले का आयोजन पोलो ग्राउंड स्थित परिसर में किया जाने वाला है। यह जिला प्रशासन रोजगार कार्यालय द्वारा करवाया जा रहा है।
ऐसे में शहर की 20 बड़ी कंपनियां इसमें शामिल होंगी। जो भी युवा कम शिक्षित और अशिक्षित है उन्हें इसमें आसानी से नौकरी मिल सकेगी। लेकिन इंटरव्यू क्रैक करना होगा। इस मेले का आयोजन बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए किया जा रहा है। लगातार युवा रोजगार के लिए जनसुनवाई और कलेक्टर में मांग करने पहुंच रहे हैं।
इसी को देखते हुए इसका आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 20 अप्रैल के दिन किया जाएगा। जिसमें शहर के 600 से ज्यादा युवा शामिल हो सकेंगे। जानकारी के मुताबिक युवाओं को नौकरी दिलवाने के लिए इंटरव्यू का आयोजन भी किया जाएगा। जिसका भी बेहतर प्रदर्शन होगा, उसे सबसे पहले नौकरी दी जाएगी।
इसको लेकर उपसंचालक रोजगार पीएस मंडलोई द्वारा बताया गया है कि सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर पोलो ग्राउंड में कई बड़ी कंपनियां जैसे रूपरंग स्टोर्स, मेनपॉवर सर्विसेज बी एबल, चेकमेट सर्विसेज, श्याम ऑटोमोटिव, पटेल मोटर्स, जस्टडॉयल एवं कल्पमोनेटररी आदि कंपनियां हिस्सा लेंगी। इस रोजगार मेले में युवाओं को सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, मार्केटिंग, टीम लीडर, सुरक्षा गार्ड, हेल्पर पैकर, ऑपरेटर आदि जैसे पदों पर चयन करके नौकरी दी जाएगी।
इंदौर : जरुरी दस्तावेज
युवाओं के लिए 18 से 45 वर्ष की उम्र तक के उम्मीदवार इसमें आवेदन दे सकते हैं। अनपढ़ से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में उत्तीर्ण है या किसी विषय मे तकनीकी योग्यता हो वो इसमें भाग ले सकते हैं। लेकिन इंटरव्यू के वक्त आपके पास शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा और अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, एवं आदि प्रमाण-पत्रों की फोटो होना अनिवार्य है।