खेलो एमपी यूथ गेम्स में इंदौर ने लहराया परचम, 98 मेडल के साथ हासिल किया पहला स्थान, आज हुआ समापन…

इंदौर : खेलो एमपी यूथ गेम्स का समापन गुरुवार को टीटी नगर स्टेडियम में हुआ। पहले खेलो एमपी यूथ गेम्स में इंदौर जिले ने शानदार प्रदर्शन किया। इंदौर की टीम ने खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 चैंपियनशिप ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। इंदौर की टीम ने 42 गोल्ड, 32 सिल्वर और 24 ब्रांज मेडल समेत 98 मेडलों के साथ पहले पायदान पर रही। जबलपुर की टीम ने 24 गोल्ड, 27 सिल्वर और 35 ब्रांज मेडल समेत कुल 86 मेडलों के साथ दूसरे पायदान पर रही। वहीं भोपाल की टीम ने 24 गोल्ड, 27 सिल्वर और 35 ब्रांज मेडल समेत कुल 77 मेडलों के साथ तीसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई। जबकि उज्जैन की टीम ने कुल 39 मेडल प्राप्त कर चौथे पायदान पर रही।

अपर मुख्य सचिव राजेश राजोरा ने दी खिलाड़ियो को ट्रॉफी

खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के समापन समारोह का आयोजन टीटी नगर स्टेडियम में किया गया। समापन समारोह में अपर मुख्य सचिव राजेश राजोरा पहुंचे। जिन्होंने खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि यहां पर विकासखंड स्तर से लेकर जिला संभाग और राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें करीब एक लाख खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स और आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतिसपर्धा की सफलता ने मध्य प्रदेश को नये मुकाम पर ला दिया है। इसके साथ ही कहा कि एशियन गेम्स में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने नया कीर्तिमान गढ़ दिया है।

कुल 2 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि का वितरण

आपको बता दें खेलो एमपी यूथ गेम्स में टीम और इंडीविजुअल गेम्स के खिलाड़ियों को पहले पुरस्कार के रुप में 31 हजार रुपये, दूसरे पुरस्कार के रुप में 21 हजार रुपये, तीसरे और चौथे पुरस्कार के रुप में 11 हजार रुपये दिया गया। वहीं इस खेल के लिए कुल 2 करोड़ रुपये की राशि पुरस्कार के रुप में वितरित की गई।

प्रदेश के सभी जिलों में किया गया आयोजन

प्रदेश के सभी जिलों में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन किया गया था। इस खेल को कुल 4 चरणों ब्लॉक, जिला, संभाग और राज्य स्तर पर आयोजित किया गया। ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 सितंबर के बीच की गई। जिला स्तर पर प्रतियोगिता 16 से 18 सितंबर, वहीं संभाग स्तर पर 20 से 23 सितंबर और राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 1 से 5 अक्टूबर तक किया गया।

राज्य-स्तर पर 6 खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें ताइक्वांडो, फैंसिंग, रोइंग, क्याकिंग-कनोइंग, शूटिंग और आर्चरी जैसे खेल शामिल थे। एथलेटिक्स और शूटिंग प्रतियोगिताएँ स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स शिवपुरी में आयोजित की गई। वहीं बॉक्सिंग, ताक्वांडो, जूडो, फैंसिंग, टेनिस, फुटबॉल, वालीबॉल, कुश्ती और शतरंज जैसे खेलों का आयोजन भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में किया गया।

Leave a Reply