इंदौर : इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को देश के सबसे स्वच्छ शहर में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के साथ ही शहर में यातायात की सुगमता को देखते हुए जेल रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय पार्षद सुरेश टाकलकर, जेल रोड व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारी और बडी संख्या में निगम का अमला उपस्थित रहा।
व्यापारियों ने खुद हटाया अतिक्रमण
महापौर पुष्यमित्र जेल रोड़ पहुंचकर अवैध अतिक्रमण वाले इलाकों का दौरा किया। आपको बता दें कि इंदौर के प्रमुख बाज़ारों सहित शहर के मध्य क्षेत्र स्तिथ जेल रोड़ पर अवैध रूप से क़ब्ज़े के चलते आए दिन यातायात बाधित होता है, जिसका ख़ामियाज़ा व्यापारियों को उठाना पड़ता है। वहीं, इस समस्या को हल करने के लिए उन्होंने स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों से अवैध रूप से अतिक्रमण को खुद से हटाने के लिए आग्रह किया। वहीं, उनके निवेदन को स्वीकार करते हुए दुकानदारों और व्यापारियों ने खुद अवैध अतिक्रमण को हटाना शुरू किया।
महापौर ने व्यापारियों की जमकर की तारीफ
महापौर भार्गव ने कहा कि यह सिर्फ़ जेल रोड़ की बात नहीं शहर के जितने भी बाज़ार है। उन सभी में यह कार्रवाई फिर से शुरू होगी और व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। व्यापारियों ने पार्किंग को लेकर महापौर से चर्चा कर इसके निपटारे की बात कही, ज़िस पर महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों, रहवासियों से अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ ही फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने का भी आग्रह किया। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने खुद से अतिक्रमण हटाया, जिसकी महापौर ने जमकर तारीफ की।