सितंबर में शुरू होगा इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन, अगस्त तक पूरा होगा पटरियां बिछाने का काम…

इंदौर : इंदौर में मेट्रो को जल्द शुरू करने को लेकर तेजी से कार्य पूरा किया जा रहा है। जल्द ट्रायल रन करने के लिए कहा जा रहा है कि अगस्त के महीने के अंत तक पटरियां बिछाने का कार्य पूरा करने का टारगेट बनाया गया है। ताकि सितंबर से मेट्रो का ट्रायल रन शुरू कर दिया जा सके। इन दिनों पटरियां बिछाने का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है।

3 हजार से ज्यादा श्रमिक दिन रात इसके लिए कार्य में जुटे हुए हैं। जरुरत पड़ने पर इनकी संख्या और बढ़ा दी जाएगी। ताकि समय पर मेट्रो का कार्य पूरा हो सके। अभी तक आधे क्षेत्र में पटरियां बिछाई जा चुकी हैं। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक मनीष सिंह ने भी इसको लेकर एक समीक्षा बैठक ली थी जिसमें अधिकारीयों से बातचीत कर जल्द ट्रायल रन करवाने को लेकर जानकारियां ली।

इंदौर : 10 दिन बाद फिर होगी मीटिंग 

इतना ही नहीं उन्होंने जनरल कंसलटेंट के परियोजना निदेशक साइमन फोरी के साथ उप परियोजना निदेशक इंदौर जनरल कंसलटेंट परशुराम और महाप्रबंधक इंदौर मेट्रो रेल नाराजगी भी जताई। दरअसल, बारिश में कार्य रुकने की वजह से उन्होंने ये किया।

इसको लेकर बारिश में कार्य नहीं रुकने के लिए सभी को निर्देश भी दिए। बारिश से बचने के लिए कवरशेड या टीनशेड लगाने की बात भी उन्होंने कही। इसके इस्तेमाल से बारिश में भी पटरियों के वेल्डिंग का काम नहीं रुकेगा। अब वह 10 दिन बाद फिर से काम को लेकर बैठक करेंगे और निरिक्षण कर अपडेट लेंगे।

Leave a Reply