इंदौर : 3 दिन तक मिल परिसर में दिखाई जाएगी झांकियां, यहां जानें टाइम-टेबल…

 इंदौर : इंदौर में अनंत चतुर्दशी चल समारोह में नगर भ्रमण के बाद झांकियां मिल पहुंची है। जिसे आज से आम जनता भी देख सकेंगे। दरअसल, आज से 3 दिन तक मिल परिसर खोले जाएंगे, जहां पर लोगों को झांकी देखने का अवसर प्राप्त होगा। जिसके लिए लोगों में अभी से अगल उत्साह देखने को मिल रहा है।

देखें टाइम-टेबल

दिनसमय
शनिवारशाम 5 बजे से रात 9 बजे तक
रविवारशाम 5 बजे से रात 9 बजे तक
सोमवारशाम 5 बजे से रात 9 बजे तक

दरअसल, खजराना गणेश मंदिर, नगर निगम तथा इंदौर विकास प्राधिकरण और शहर की सभी मिलों द्वारा अनंत चतुर्दशी चल समारोह के लिए तैयार की गई झांकियों को अब स्वयं के परिसर में दर्शकों के लिए रखा जाएगा। इस दौरान आम जनता नगर निगम परिसर में झाकियां देख सकेंगे। अनंत चतुर्दशी के दूसरा दिन स्थानीय अवकाश के बाद आज शनिवार से सोमवार तक झांकियां देखने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply