भोपाल : इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर चेकपोस्ट पर अवैध वसूली रोकने की मांग उठाई है। बता दें कि पिछले 4-5 सालों से परिवहन चेकपोस्ट पर लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसके कारण परिवहन व्यापार की कमर टूटती जा रही है और मध्य प्रदेश देश में बदनाम हो रहा है।
कई वाहन मालिक एवं ट्रांसपोर्टर राज्य में बिना प्रवेश किए ही बाहर बायपास बनाकर वाहन परिवहन कर लेते हैं, जिससे प्रदेश को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। साथ ही हाइवे किनारे व्यापार करने वालों को भी नुकसान हो रहा है।
पीएम मोदी का भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने का सपना करें साकार
आगे पत्र में लिखकर सीएम यादव से मांग की गई कि अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के साथ ही रामराज युग भी आ गया है। वहीं, पीएम मोदी का भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने का सपना साकार करने की जिम्मेदारी अब आपके कंधों पर है। इसलिए मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश को परिवहन चेकपोस्ट मुक्त कर राहत प्रदान करें और प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएं।