इंदौर : राऊ विधानसभा सीट मध्यप्रदेश के इंदौर की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट मानी जाती है। राऊ सीट पर वर्तमान विधायक और कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी काबिज हैं। इस सीट पर अब तक मतदाताओं ने अधिकतर कांग्रेस पर ही विश्वास जताया है। इस बार चुनाव में जीतू पटवारी के सामने आईडीए के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मधु वर्मा चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल इस बार राऊ विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह तो मतदाता ही तय करेंगे।

3 लाख 70 हजार मतदाताओं वाली राऊ विधानसभा सीट में अब तक कांग्रेस ने 2 बार जीत दर्ज की है। वहीं, बीजेपी केवल एक बार ही जीत का मजा चखने में कामयाब हो सकी है। हालांकि, इस विधानसभा सीट पर जीत और हार का अंतर काफी कम रहा है। 2018 के विधानसभा चुनाव में IDA के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मधु वर्मा ने जीतू पटवारी को मात्र 5 हजार 7 सौ वोटों पर लाकर खड़ा कर दिया था।
इस बार फिर बीजेपी ने मधु वर्मा पर भरोसा जताया है, यहां से मधु वर्मा को फिर टिकट दिया गया है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे पटवारी को बीजेपी उनके गढ़ में ही घेरे रखना चाहती है। वे कमलनाथ सरकार में मंत्री भी रहे हैं। मधु वर्मा IDA के सबसे अच्छी कार्य शैली वाले अध्यक्ष माने जाते रहे हैं। जीतू पटवारी इससे पहले 2013 का चुनाव 15 हजार 925 वोट से जीते थे।
गौरतलब है कि जिन सीटों पर बीजेपी कमजोर है, उन सीटों पर जीत के लिए उम्मीदवारों के नाम पहले ही फाइनल कर लिए हैं। पार्टी यह फैसला इसलिए लिया है कि पहले से ही वहां उम्मीदवार तैयारी शुरू कर दें।