ग्वालियर : इंटरनेशनल रेसलर रानी राणा के भाई पर उनके ही परिवार वालों ने जानलेवा हमला किया है। इस घटना की वजह पारिवारिक जमीन बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहली कुल्हाड़ी से वार किया और फिर उसके बाद सीने पर गोली मारी। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल लाया गया जहां पर हालत नाजुक बनी है। घटना के बाद पुलिस और इंटरनेशनल रेसलर रानी राणा भी अस्पताल पहुंच गई। बता दें कि ग्वालियर के हस्तिनापुर थाना इलाके में जखारा गांव में रहने वाली इंटरनेशनल रेसलर रानी राणा पूरे देश भर में पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह कई बार अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है और वह अपने परिवार के साथ गांव में ही रहती हैं।
इंटरनेशनल रेसलर रानी राणा ने बताया कि उनका भाई दिग्विजय सिंह राणा और पिता सुरेंद्र राणा खेत पर काम कर रहे थे। उसी दौरान परिवार में चाचा बल्लू सिंह राणा, चचेरे भाई बंटी, शेरा, बल्लू खेत पर पहुंच गए थे और उन्होंने जमीन को खाली कराने के लिए कहा। जब रानी राणा के भाई ने विरोध किया तो यह सभी मारपीट पर उतारू हो गए। उसके बाद रानी राणा की भाई और पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। उसके बाद उन्होंने रानी राणा के पिता और भाई पर फायरिंग की जिससे भाई दिग्विजय सिंह को सीने में गोली लगी। जिसके कारण वो खेत पर ही गिर गया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
अंतर्राष्ट्रीय रेसलर रानी राणा के भाई को गोली लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें तत्काल निजी वाहन के जरिए ट्रॉमा सेंटर में लाया गया। जहां पर आईसीयू में इलाज चल रहा है फिलहाल उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इंटरनेशनल रेसलर रानी राणा का आरोप है कि उनके परिवार वाले उनकी जमीन को हड़पना चाहते हैं और यही कारण है कि उन्होंने भाई और पिता की हत्या की कोशिश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।