भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को उद्योगपतियों से राज्य में निवेश की अपील की। निवेश का न्योता देते हुए शिवराज ने कहा कहा कि उन्हें मध्य प्रदेश में कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि अब असमाजिक तत्वों में सरकार के बुलडोजर ऐक्शन का खौफ है। एमपी सरकार और कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) की ओर से आयोजित इवेंट में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कारोबार के अनुकूल माहौल है।
शिवराज ने कहा, ”जब मैं मुख्यमंत्री बना (पहली बार) तो चंबल में डकैत होते थे और मुंबई में उन पर फिल्में बनती थीं। लेकिन मैंने मुंबई वालों का काम छीन लिया, क्योंकि या तो डकैत खत्म कर दिए गए, सरेंडर कर दिया या जेल में डाल दिए गए। मैंने कहा कि मध्य प्रदेश में या तो डकैत रहेंगे या शिवराज सिंह चौहान। दोनों एक साथ मौजूद नहीं रह सकते हैं।” चौहान ने यह भी कहा कि राज्य में नक्सलवाद का खात्मा हो गया है और स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का नेटवर्क भी तबाह किया जा चुका है।
शिवराज ने कारोबारियों को राज्य में शांति के माहौल का भरोसा देते हुए कहाा, ”अब कोई गुंडागर्दी नही है। यदि कोई गुंडागर्दी या दबंगई करती है तो सीधा मामा का बुलडोजर चल जाता है। इसलिए कोई डर नहीं है कि कोई आपको बाधा डालेगा।” शिवराज सिंह चौहान को उनके समर्थक प्यार से मामा भी कहते हैं। शिवराज सिंह सरकार को बुलडोजर ऐक्शन को लेकर कई बार आलोचना का सामना भी करना पड़ा है। लेकिन यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार को ‘बुलडोजर ऐक्शन’ की वजह से मिले चुनावी फायदे को देखते हुए भाजपा की दूसरी सरकारों ने भी इस मॉडल को अपनाकर अपराधियों के प्रति सख्ती का संदेश देने की कोशिश की है।