ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम कौन नहीं जनता, जी हाँ जिसने अपने नेताओं के साथ मिलकर कांग्रेस के साथ गद्दारी कर सरकार गिरायी थी। आज वही ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवराज सिंह चौहान के नक़्शे कदम पर चल रहा है और मुख्यमंत्री की सीट हड़पने के फ़िराक में हाथ-धो के पड़ गये है हैं अरे भाई रुको-रुको ये हम नहीं ये तस्वीरें कह रही हैं आप भी देखिये
1-सफाई अभियान
2- क्रिकेट का बल्ला उठाते
3- जनता के बीच प्रेम दिखाते
4- ढोल बजाते भाई
5- संतो की छत्रसाया
6 – कन्याभोज
अरे भाई भौचक्के रह गये ना ? अब जो इंसान बरसों पुरानी पार्टी को धोखा दे सकता है वो कुछ भी कर सकता है तो ‘मामा’ जी समझदार के लिये इशारा काफी है। कमर की बेल्ट लगा के रखिये ये महाराज है कुछ भी कर सकते हैं।