दलितों को विश्वास दिलाना जरूरी, छात्र की मौत पर पायलट ने गहलोत को दी है यह सलाह…

जोधपुर : जालोर में दलित स्कूली छात्र की मौत के मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का बयान सामने आया है। जोधपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पायलट ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि दलित समाज को विश्वास दिलाना जरूरी की हम उनके साथ हैं। पायलट ने जालोर घटना पर राजनीति नहीं करने की भी बात कही। जोधपुर से सचिन पायलट सीधे जालौर दलित छात्र के परिजनों से मिलने रवाना हो गए।

दरसअल जालोर में दलित स्कूली छात्र की मौत के मामले को लेकर सचिन पायलट पीड़ित परिवार से मिलने जाने के लिए जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। सचिन पायलट ने पीड़ित परिजनों की मांगों को लेकर सरकार को भी सलाह दी कि उनकी मांगों पर सहानुभूति के साथ सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले पाली में भी एक युवक की हत्या कर दी गई थी। पाली में युवक की हत्या उसकी मूछों की वजह से की गई थी। ऐसे में उन्होंने कहा कि दलित समाज को न्याय दिलाने के लिए हम सब को खड़ा होना होगा।

दलित समाज को विश्वास में लेना जरूरी

सचिन पायलट ने कहा कि पाली की घटना हो या जालोर की घटना, दलित परिवार के साथ इस तरह की घटनाओं के बाद सरकार को दलित समाज विश्वास दिलाना जरूरी है कि हम उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि कानून बनाने या नियम बनाने और भाषण देने से ज्यादा जरूरी है कि दलित समाज को विश्वास में लेकर कार्रवाई की जाए तथा समाज को न्याय मिले।

पायलट ने कहा इस मामले पर नहीं होनी चाहिए राजनीति

जालोर में स्कूली दलित छात्र की मौत के बाद हो रही राजनीति पर भी पायलट ने बयान दिया है। सचिन पायलट ने कहा कि इस तरह के मामले में राजनीति करना सही नहीं है। उन्होंने बताया कि वे पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जालोर जा रहे हैं। किस तरह पीड़ित परिवार की मदद की जा सके उस पर काम करने की जरूरत है।

Leave a Reply